राजनांदगांव

अलग-अलग जगहों से जुआ खेलते डेढ़ दर्जन पकड़ाए, नगदी बरामद
22-Mar-2022 3:36 PM
अलग-अलग जगहों से जुआ खेलते डेढ़ दर्जन पकड़ाए, नगदी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च।
मोहला पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर डेढ़ दर्जन जुआरियों पर कार्रवाई की है। जुआरियों की धरपकड़ के लिए पिछले कई दिनों से एसपी के निर्देशन में जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने केंवटटोला स्कूल परिसर और सार्वजनिक मंच में दबिश देकर कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों स्थानों से 7620 रुपए और 52 पत्ती ताश बरामद की है।

 मोहला क्षेत्र में त्योहार के समय अवैध रूप से जुआ खेलने वालों पर लगाम लगाने चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना मिली कि ग्राम केंवटटोला में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर के निर्देश में उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे व सउनि ऋषभ ठाकुर केंवटटोला स्कूल परिसर में दबिश दी। इस दबिश में धनलाल निषाद 35 साल, मंजूराम 36 साल, प्रकाश भुआर्य 31 साल, भुनेष सलामे 34 साल, बिसेलाल निषाद 36 साल, टिकेश भुआर्य 25 वर्ष, सुरेश यादव 36 साल व  अरविंद धमगाय 22 साल  के पास से 3440 रुपए एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया।

इसी तरह दूसरी जगह सार्वजनिक मंच केंवटटोला के पास दबिश व घेराबंदी कर जागेश्वर प्रसाद 45 साल, भगवानी यादव 55 साल, कामता प्रसाद 44 साल, खेमचंद पाल 29 साल, लोमश भुआर्य 24 साल, पूनमचंद पाल 22 साल, परमानंद साहू  28 साल, दुर्गेश कुमार 27 साल एवं हिरामन निषाद 33 साल के पास से 4180 रुपए एवं 52 पत्ती ताश जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।


अन्य पोस्ट