राजनांदगांव
वाहन पलटने से ड्राइवर की मौत, 3 जख्मी
01-Feb-2022 2:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 1 फरवरी। घिरघोली मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई। इस घटना में ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को छुईखदान अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुड़मुड़ी से कोरिया छाली लेकर रायपुर की ओर वाहन जा रहा था। जैसे ही वाहन ग्राम घिरघोली के चढ़ाव के पास पहुंचा, चालक राकेश चतुर्वेदी ने वाहन से नियंत्रण खोते घिरघोली मोड़ के पास बिजली खंभा से जा टकराया, इससे वाहन पलट गई।
इस हादसे से वाहन चालक राकेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वाहन सवार गणेश्वर वर्मा को दाहिने माथे, संतानु बघेल को सीने में चोट आई है, वहीं मंगलू बघेल को भी चोंटे आई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे