राजनांदगांव
द्वितीय पाली की परीक्षाएं 4 केंद्रों में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार को दो पालियों में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा (एमबीए21) प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक 31 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई। इस परीक्षा के लिए 10 हजार 514 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। प्रथम पाली की परीक्षा में 9864 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 650 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक 4 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगा। परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों को केंद्र में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराया गया।
समन्वयक व प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने बताया कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से शहर के 31 परीक्षा केंद्रों में शुरू हुई। प्रथम पाली की परीक्षा में 10 हजार 514 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। जिसमें 9864 ही परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 650 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। इसी तरह द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए शहर में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। द्वितीय पाली की परीक्षा में 12 से 13 सौ परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।