राजनांदगांव

अनाप-शनाप बिल से ग्रामीणों में नाराजगी
18-Jan-2022 4:14 PM
अनाप-शनाप बिल से ग्रामीणों में नाराजगी

बिजली अफसर को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
बिजली विभाग द्वारा हितग्राहियों को अनाप-शनाप बिल भेजने पर सहायक अभियंता विद्युत विभाग मोहला को जिला पंचायत सभापति नरसिंह भंडारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपते कहा कि विद्युत विभाग द्वारा हितग्राहियों को अनाप-शनाप बिजली बिल मोहला ब्लॉक के बिजली विभाग द्वारा एकलबत्ती कनेक्शन में अनाप-शनाप रूप से बिजली बिल आ रहा है। बिजली बिल में 15000 से लेकर 50000 रुपए तक बिजली विभाग द्वारा मनमानी रूप से बिल भेज रहे हैं। हितग्राहियों ने बिजली बिल में संशोधन करने की मांग की। साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी।

ज्ञापन में बताया गया कि मोहला ब्लॉक के ग्रामीण पूरनलाल ग्राम मरारटोला 27430 रुपए, लक्ष्मण सिंह ग्राम परसघाट 13370 रुपए, जगोतीनबाई 1306 रुपए, ललतीबाई ग्राम कटेगाटोला 10404 रुपए, सोरिनबाई 930 रुपए, घनश्याम सिंह ग्राम तेंदुटोला 2460 रुपए, युगल किशोर सिन्हा ग्राम रेंगाकठेरा 10020 रुपए, मंगल राणा ग्राम रेंगाकठेरा 3780 रुपए, कामता प्रसाद ग्राम रेंगाकठेरा 980 रुपए, हरिराम ग्राम चिलटोला 17000 रुपए, जीवनलाल रावटे ग्राम कंदाड़ी 27633 रुपए, बेदराम ग्राम मोहभट्टा 13000 रुपए, रतन तारम ग्राम मरकाटोला 18000 रुपए, गैंदलाल कोसरे 10030 रुपए, मेहतरुराम ग्राम रानाटोला 8160 रुपए, धनसुराम ग्राम रानाटोला 45700 रुपए, सुरदास 35000 रुपए, दोमेन्द्र कुमार ग्राम बोगाटोला 32610 रुपए सहित अन्य ग्रामीणों को बिजली बिल थमाया गया है।

इस दौरान शिकायतकर्ता के साथ रमेश हिड़ामे  सांसद प्रतिनिधि, खोरबहरा यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा, लखन कलामे महामंत्री भाजपा मंडल मोहला,  चैतराम कोमरे जनपद सदस्य, सुरेश डोंगरे जनपद प्रतिनिधि, राजू डोंगरे महामत्री अनु. जाति मोर्चा, ओमप्रकाश मिश्रा समाजसेवी, रतन तारम सरपंच मरकाटोला धो., गैंदलाल गोरारें, दीप्ति चुरेन्द्र समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट