राजनांदगांव

युवाओं को झूठे सपने दिखाकर सरकार कर रही छलावा-गीता
15-Jan-2022 5:47 PM
युवाओं को झूठे सपने दिखाकर सरकार कर रही छलावा-गीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी। 
राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी  साहू ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 लाख  युवाओं को कौन से विभाग में मिली रोजगार बताएं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एक कार्यक्रम मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी में युवा एसपने  कार्यक्रम  में मुख्यमंत्री द्वारा स्टेटमेंट करते हुए छत्तीसगढ़ में 5 लाख  युवाओं को रोजगार दिया गया है, जिस पर छत्तीसगढ़ की सियासत मचल उठी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को खुली चुनौती भी दे डाली और  बताने को कहा कि छत्तीसगढ़ में किसको 5 लाख रोजगार मिला।

राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने राज्य सरकार पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि छत्तीसगढ़ में कौन से विभाग में इतने बड़े पैमाने में भर्ती हुई है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की संख्या अभी भी बहुत है और इतने बड़े पैमाने में हमारी जानकारी में किसी प्रकार की कोई भर्ती नहीं है अगर भर्ती हुए हैं तो मुख्यमंत्री बताए और भर्ती वार पद व कार्यालयों का नाम लोगों के बीच में सार्वजनिक करें मुख्यमंत्री लिस्ट नहीं बनाएंगे क्योंकि छत्तीसगढ़ में इतने बड़े पैमाने में किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं हुई है कुछ दिन पहले भाजपा नेताओं का लिस्ट तैयार किया गया था किसको किसको धान की बोनस राशि मिला है और उसको कांग्रेस कार्यकर्ताओं को द्वारा आई टी सेल द्वारा सार्वजनिक किया गया था।
 


अन्य पोस्ट