राजनांदगांव

नक्सल विरोधी अभियान तेज करने बनी रणनीति
13-Jan-2022 6:59 PM
नक्सल विरोधी अभियान तेज करने बनी रणनीति

नक्सल मामलों पर आईजी पाल की अफसरों के साथ समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 जनवरी। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग क्षेत्र दुर्ग ओपी पाल, उप महानिरीक्षक आईटीबीपी ओपी यादव एवं राजनंादगांव पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, आईटीबीपी के अधिकारी वं जिले के नक्सल प्रभावित थाना/चौकी/कैम्प प्रभारियों की बैठक लेकर नक्सल विरोधी अभियान तेज करने की रणनीति पर चर्चा की।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा मीटिंग में जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा की गई एवं आगामी दिनों में नक्सल विरोधी अभियानों के संबंध में रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाकर नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने की योजना तैयार की गई। जिला राजनांदगांव महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित होने से नक्सली ऑपरेशन हेतु सीमावर्ती राज्य के थानों से समन्वय स्थापित कर स्ट्रेटेजी तैयार करने और ऑपरेशन चलाए जाने निर्देश दिए गए।  जिला बल, सीएएफ एवं आईटीबीपी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान करने एवं संयुक्त कार्रवाई करने समझाईश दी गई्र।


अन्य पोस्ट