राजनांदगांव
युवा सेवा संघ ने किया काढ़ा वितरित
12-Jan-2022 3:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। युवा सेवा संघ द्वारा बुधवार को युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्थानीय गुरुनानक चौक में काढ़ा का वितरण किया गया। संघ के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने बताया कि कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन से बचने लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।
उन्होंने बुधवार को गुरुनानक चौक में स्टॉल लगाकर काढ़ा का वितरण करते लोगों से आह्वान किया कि चेहरे पर मास्क पहने, हाथों को सेनेटाईज करें, बार-बार हाथ को साबुन से धोएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने कहा। इस दौरान महेश रायचा समेत संघ के अन्य सदस्य शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे