राजनांदगांव

जन्मदिन पर भाजपा मीडिया प्रभारी सोनी ने बांटे मास्क
10-Jan-2022 4:24 PM
जन्मदिन पर भाजपा मीडिया प्रभारी सोनी ने बांटे मास्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
भाजपा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी ने कोरोना संक्रमण को देखते 9 जनवरी को अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण मनाया। श्री सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण असंख्य लोग अकाल मौत के मुंह में समा चुके हैं। वर्तमान में भी कोरोना वायरस का तेजी से प्रकोप जारी है, ऐसी स्थिति में उन्होंने आम जनता से प्रशासन के निर्देशों और कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करते सावधानी बरतने की अपील की है।

श्री सोनी ने कहा कि पिछले कोरोनाकाल के दौरान बड़ी बहन पूर्व महापौर शोभा सोनी का निधन हुआ था, यह हमारे परिवार के लिए बहुत ही बड़ी क्षति हुई थी, जिस परिवार में इस तरह की घटना होती थी, वह परिवार के सदस्य ही समझ सकते हैं। जिसके एवज मैं अपने जन्मदिन पर केक भी नहीं काटा।

केक काटने के बजाय कमला कॉलेज चौक के समीप जाकर लोगों को अपने हाथों से मास्क पहनाते लगभग 200 मास्क बांटते कहा कि मास्क पहने, सेनिटाईजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तभी हम करोना जैसे भयंकर बीमारी को मात दे सकते हैं।
 


अन्य पोस्ट