राजनांदगांव

नवनिर्वाचित पार्षद ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण
03-Jan-2022 11:56 AM
नवनिर्वाचित पार्षद ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी।
तुलसीपुर वार्ड नं. 17 की नवनिर्वाचित पार्षद चंद्रकला देवांगन शनिवार को जिला कार्यालय में शपथ लेने के पश्चात वार्ड का भ्रमण कर वार्डवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही वार्ड में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।

जिला कार्यालय में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शनिवार को नवनिर्वाचित पार्षद चंद्रकला को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं  देवांगन के जन्मदिन पर केक काटकर बधाई दी गई। इसके लिए चंद्रकला ने आभार जताया।

इसके पश्चात नवनिर्वाचित पार्षद चंद्रकला देवांगन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, शशिकांत अवस्थी, सूर्यकांत जैन सहित अन्य कांग्रेसियों ने वार्ड पहुंचकर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर वार्डवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद हनुमान मंदिर परिसर के समीप लगे वाटर फ्रीजर का पानी जो सडक़ तक बह रहा था उस जल का सदुपयोग हो इसके लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य का जायजा लेकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरी करने की बात कही।  इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्यों ने श्री छाबड़ा व पार्षद देवांगन का आभार जताया। वार्ड भ्रमण के दौरान नवनिर्वाचित पार्षद ने वरिष्ठ नागरिकों से आशीर्वाद लिया।
 


अन्य पोस्ट