राजनांदगांव

हाट बाजार में दी योजनाओं की जानकारी
30-Dec-2021 5:54 PM
हाट बाजार में दी योजनाओं की जानकारी

राजनांदगांव, 30 दिसंबर। शासन के तीन वर्ष पूरा होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुंचाने बुधवार को छुरिया के दूरस्थ ग्राम गहिराभेड़ी के हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। ग्राम गहिराभेड़ी के ग्रामवासी शासन की योजनाओं संबंधित जानकारी प्राप्त करने फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे। हाट बाजार आए ग्राम के लोग फोटो प्रदर्शनी देखकर उत्साहित हुए और योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित शासकीय योजनाओं की जानकारी संबंधित पुस्तिका, जनमन पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया गया।

सोहन लाल जमुरिया का कहना है, मेहा सरकार के योजनाओं के प्रदर्शनी देखें बर आऐ हों, प्रदर्शनी में एक साथ जम्मो योजना के जानकारी मिलत हे। अबड़ खुशी लगत हे कि जिला प्रशासन हमर गांव में दस्तक दे हे।

सरकार हमर मन बर बहुत सारे योजना चलावत हे, सरकार किसान मन बर राजीव गांधी किसान न्याय योजना लाईस, जेखर फायदा हम सब ला मिलत हे। हर घर जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हमर घर तक पानी पहुंचत हे। पहले हमर गांव में पानी के बहुत किल्लत रिहीस। बिजली बिल हाफ योजना से भी हमनला फायदा मिले हे। ग्राम जंगलपुर से आए त्रिलोचन राव, 78 वर्षीय नारायण साहू, कुसमाबाई सिन्हा ने प्रदर्शनी देखकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के सहायक ग्रेड-3  मच्छेन्द्र महाले, भृत्य भूपेन्द्र साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट