राजनांदगांव

वार्ड 17 में कांग्रेस ने मारी बाजी, विजयी जुलूस
24-Dec-2021 6:20 PM
वार्ड 17 में कांग्रेस ने मारी बाजी, विजयी जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर।
राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड नं. 17 तुलसीपुर में पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस की चंद्रकला देवांगन ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की सरिता सिन्हा को पराजित कर तीन दशकों बाद कांग्रेस का परचम लहराया और भाजपा के गढ़ को धराशाही कर दिया।

नवनिर्वाचित पार्षद चंद्रकला देवांगन ने कांग्रेस परिवार के एक-एक कार्यकर्ता व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि तुलसीपुर वार्डवासियों को कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं। जिसका स्नेह, प्यार, सहयोग मुझे मिला, जो भी जिम्मेदारी होगी उनको बखूबी निभाउंगी, वार्ड विकास के लिए सतत प्रयास करूंगी। शासन की जनहितकारी योजनाओं व विकास से जुड़े कार्य करवाने लगातार प्रयास करूंगी। वार्डवासियों के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।

उपचुनाव पर्यवेक्षक वीरेन्द्र बोरकर ने कहा कि यह जीत कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ताओं का है, जो दिन-रात चंद्रकला देवांगन के लिए सहयोग मांगते रहे है। वहीं वार्डवासियों ने जो भरोसा कांग्रेस पार्टी को दिया है उसके लिए वार्डवासियों का आभार व्यक्त करता हूं। उपचुनाव प्रभारी महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्ड 17 के वार्डवासी पहले से ही परिवर्तन का मूड बना चुकी थी। जिसका परिणाम आज सबके सामने है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि जीत का श्रेय वार्डवासियों को जाता है, जिन्होंने कांग्रेस पर विश्वास कर कांग्रेस को सेवा का मौका दिया। जिसके लिए तुलसीपुर वार्ड के सभी सम्मानीय मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारिगण व कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत किए उसको मैं धन्यवाद देता हूं।

मतगणना स्थल से निकलकर नवनिर्वाचित पार्षद चंद्रकला देवांगन का विजय जुलूस ढोल नगाड़ों के साथ वार्ड में निकली जो पूरे वार्ड का भ्रमण कर जनता का आभार जताते कांग्रेस कार्यालय के समीप समाप्त हुआ।

इस अवसर पर जितेन्द्र मुदलियार, श्रीकिशन खंडेलवाल, हरिनारायण धकेता, शशिकांत अवस्थी, शारदा तिवारी, जयनारायण सिंह, हेमंत ओस्तवाल, नरेश शर्मा, अमित चंद्रवंशी, आसिफ  अली, सूर्यकांत जैन, विनय झा, सुनिता फडऩवीस, शरद पटेल, मनीष साहू, महेश साहू, गणेश पवार, ऋषि शास्त्री, मामराज अग्रवाल, मनीष गौतम, प्रज्ञा गुप्ता, पंकज गुप्ता, जगत चिन्टू शर्मा समेत वार्डवासी व अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट