राजनांदगांव

सडक़ हादसे में जवान की मौत, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
24-Dec-2021 6:04 PM
सडक़ हादसे में जवान की मौत, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

गंडई, 24 दिसंबर। सडक़ दुर्घटना में मृत हुए आर्मी में पदस्थ गवास्कर वर्मा को उनके जन्म स्थल ग्राम ठण्डार में परिजनों और ग्रामीणों सहित उनके चाहने वालों की उपस्थित में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी अनुसार गंडई से महज 3 किलोमीटर दूर ग्राम ठण्डार के रहने वाले गवास्कर वर्मा (35 ) पिता शंकर वर्मा वर्ष 2006 से आर्मी में पदस्थ थे। छुट्टी में अपने जन्म स्थली अपने परिवार के पास ठण्डार आये थे एवं बीते बुधवार को वापस अपने ड्यूटी में 12वीं बटालियन रायपुर जा रहे थे, तभी सडक़ दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।

राजकीय सम्मान देते हुए सलामी दी।  वहीं गुरुवार को लगभग शाम 4 बजे उनके पार्थिव शरीर को उनके जन्म स्थली ग्राम ठण्डार लाया गया। जहां उनके परिवार वालो सहित ग्रामीणों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। देर शाम को अंतिम संस्कार किया गया।  ज्ञात हो कि स्व गवास्कर वर्मा का एक लडक़ा और एक लडक़ी है, एक भाई एवं मां है। असमय निधन से ठण्डार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
 


अन्य पोस्ट