राजनांदगांव

क्षेत्र विकास की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री भगत को कराया अवगत
23-Dec-2021 6:31 PM
क्षेत्र विकास की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री भगत को कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई , 23 दिसंबर।
अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते ने प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत से मुलाकात कर साल्हेवारा क्षेत्र विकास के मुद्दों पर मीले आवेदनों से अवगत कराया। वही प्रभारी मंत्री ने उक्त आवेदनों को लेकर आश्वाशन दिए।

ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों पहले साल्हेवारा में शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दीवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि अर्चना पोर्ते अनुसूचित जनजाती आयोग की सदस्य रही थी। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अर्चना पोर्ते से महाविद्यालय का नामकरण आदिवासी समाज की गौरव महारानी विरांगना दुर्गावती के नाम पर करने सहित साल्हेवारा क्षेत्र के विकाश के मुद्दों पर आवेदन दिए थे, जिसे गम्भीरता से लेते हुए अर्चना पोर्ते, राजा देवेंद्र शाह खुशरो, प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस जनक राम  व शशि भगत  प्रदेश उपाध्यक्ष आदिवाशी कांग्रेस गुरुवार को प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत से मिले और साल्हेवारा क्षेत्र के मुद्दों से उन्हें अवगत कराया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने उक्त मांगो पर आश्वाशन दिए है।
 


अन्य पोस्ट