राजनांदगांव

रामानुजन महान गणितज्ञ थे : टांडेकर
22-Dec-2021 5:58 PM
रामानुजन महान गणितज्ञ थे : टांडेकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर।
शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के मार्गदर्शन एवं डॉ. केके देवांगन के निर्देशन में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता डॉ. हेमंत साव ने रामानुजन का गणित में योगदान पर आयोजित की गई। इसमें 14 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रथम संजय मेश्राम, द्वितीय कुमकुम झा एवं तृतीय अनुपमा श्रीवास्तव व नीरज कुमार रहे।

निर्णायक के रूप में डॉ. प्रीतिबाला टॉक, डॉ. युनूस रजा बेग और डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा उपस्थित थे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 45 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रो. कविता साकुरे ने संचालन किया। जिसमें चंदन साहू, देविका साहू, टीकम कुमार रावटे के गु्रप को प्रथम, बाबूलाल, लक्ष्मीकांत, शिवेन्द्र देशमुख के गु्रप को द्वितीय और निधी मेहर, विधि साहू, यामिनी साहू के गु्रप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने कहा कि रामानुजन गणित के पुरोध रहे है, उनके किए गए कार्यों को गणितज्ञ द्वारा आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
 


अन्य पोस्ट