राजनांदगांव

समाज कल्याण विभाग के लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
21-Dec-2021 1:59 PM
समाज कल्याण विभाग के लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

फारेसिंक टीम जांच में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 दिसंबर।
जिला कार्यालय में समाज कल्याण विभाग में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना की पुलिस जांच कर रही है। स्थानीय सिविल लाइन में स्थित सरकारी आवास में लिपिक का शव मिलने के बाद फारेंसिक जांच के लिए एक टीम भी पहुंची। घटना की खबर के बाद कोतवाली थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो और अन्य जवान कमरे में पहुंचे। पुलिस ने आशंका जाहिर करते कहा है कि मौत की वजह जानने के लिए फारेंसिंक टीम की मदद ली जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टोरेट में समाज कल्याण विभाग के दफ्तर में सहायक ग्रेड-3 गजेन्द्र सिंह पदस्थ थे। पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान थे। मंगलवार सुबह पुलिस को मौत की खबर मिली। इसके बाद पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अपने बेटे नवीन शुक्ला के साथ रहता था और उसकी पत्नी और दो बच्चे तुलसीपुर में किराये के मकान में निवासरत हैं। इस संबंध में विभाग के उपसंचालक बीएल ठाकुर ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि कर्मचारी ने क्यों आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या की उन्हें जानकारी नहीं है। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। लिहाजा मौत की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट