राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर। नगरीय निकाय उपचुनाव के लिए वार्ड क्र. 17 में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकला देवांगन के लिए जनसमर्थन जुटाने कांग्रेसी घर-घर पहुंचकर समर्थन मांग रहे हैं। आगामी 20 दिसंबर को चुनाव होना प्रस्तावित है।
उपचुनाव पर्यवेक्षक वीरेन्द्र बोरकर व उपचुनाव प्रभारी व महापौर हेमा देशमुख लगातार बूथ अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं व कांग्रेसियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दे रहे हैं और कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार कर उसे वोट में तब्दील कर प्रत्याशी चंदकला देवांगन को विजयी बनाने अपील कर रहे हैं।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा लगातार वार्डवासियों से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकला देवांगन के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। शुक्रवार को जनसमर्थन रैली में श्रीकिशन खंडेलवाल, हरिनारायण धकेता, शशिकांत अवस्थी, जयनारायण सिंह, कमलजीत सिंह पिन्टू, महेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र साहू, नरेश शर्मा, नासिर जिंदरान, चेतन भानुशाली, रूबी गरचा, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, सुनिता फडऩवीस, शरद पटेल, मनीष साहू, महेश साहू, गणेश पवार, ऋषि शास्त्री, मामराज अग्रवाल, अशोक फडऩवीस, भोला यादव आदि उपस्थित थे।