राजनांदगांव

परिषद की अध्यक्ष बनीं करिश्मा
16-Dec-2021 5:19 PM
परिषद की अध्यक्ष बनीं करिश्मा

राजनांदगांव, 16 दिसंबर। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनंादगांव के राजनीति विज्ञान विभाग में परिषद का गठन वर्ष 2021-22 में प्रवीण्यता के आधार पर किया गया।

जिसमें संरक्षक प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल,  मार्गदर्शक आबेदा बेगम, अध्यक्ष करिश्मा तुलावी, उपाध्यक्ष प्रीति,  सचिव हामेश्वरी, सह सचिव रंजना, कोषाध्यक्ष सुमन देवांगन, सदस्य  एमए प्रथम एवं एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं शामिल हैं। राजनीति विज्ञान परिषद का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल की अध्यक्षता में किया गया। परिषद की अध्यक्ष करिश्मा तुलावी ने परिषद की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया।  सचिव हामेश्वरी ने परिषद के अलावा महाविद्यालयीन गतिविधियों में भी राजनीति विज्ञान की छात्राओं की भागीदारी की सुनिश्चितता पर प्रकार डाला। विभागाध्यक्ष आबेदा बेगम, डॉ. दुर्गा शर्मा, हर्षा कुशवाहा ने भी विभागीय परिषद् की छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते बधाई दी । अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. दुर्गा शर्मा द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट