राजनांदगांव

उप चुनाव प्रभारी गोलछा ने ली बैठक
16-Dec-2021 5:05 PM
उप चुनाव प्रभारी गोलछा ने ली बैठक

राजनांदगांव, 16 दिसंबर। वार्ड क्रमांक 17 में उपचुनाव को लेकर तुलसीपुर भाजपा कार्यालय में मंगलवार शाम को चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से चुनाव प्रभारी राजेंद्र गोलछा द्वारा वार्ड के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओ, बूथ अध्यक्षों व मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों एवं वार्ड की भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं सभी के बीच कार्यों का विभाजन किया गया ।

श्री गोलछा ने कहा कि तुलसीपुर वार्ड कमांक 17 के उपचुनाव में जितने हेतु तन, मन, धन से चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया गया। बैठक में सभी कार्यकर्ता चुनाव की दृष्टि से दिए गए दायित्वों के निर्वहन हेतु पूरे उत्साह के साथ जुट जाएं। उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी सरिता सिन्हा के पक्ष में वार्ड में माहौल बनाते हुए हमें हर हाल में जीत सुनिश्चित करना है और सभी भाजपा कार्यकर्ता अच्छे से मेहनत करें।

बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पार्षद पारस वर्मा, तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा, कमल सोनी सोशल मीडिया प्रभारी, प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन सिंह, शरद सिन्हा, गप्पू सोनकर, मणिभास्कर गुप्ता, गगन आईच, ऋषि देव चौधरी, हर्ष रामटेके, अरुण साहू, संजय लडुवन, राजू वर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी वार्ड कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट