रायपुर

तुहंर द्वार शिविर में भाजपा का प्रदर्शन
12-Feb-2021 6:40 PM
 तुहंर द्वार शिविर में भाजपा का प्रदर्शन

रायपुर, 12 फरवरी। निगम परिषद का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज यहां पंडरी झंडा चौक स्थित स्कूल परिसर में तुहंर सरकार तुहंर द्वार शिविर लगाया गया। इस दौरान भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने व संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफ का आरोप लगाते हुए यहां प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए उनका कहना था कि वार्डों में लोग आम समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनका आधार कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आवास समेत कई समस्याएं दूर नहीं हो पा रही है और वे सभी परेशान हैं। उन्होंने मांग की है कि वादे के मुताबिक सरकार वार्ड विकास कराते हुए लोगों की समस्याएं दूर करें।


अन्य पोस्ट