रायपुर

छत्तीसगढ़ी खेल महोत्सव, गोंडवाना कप सहित होगी एथलेटिक्स स्पर्धा
11-Feb-2021 4:51 PM
छत्तीसगढ़ी खेल महोत्सव, गोंडवाना  कप सहित होगी एथलेटिक्स स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 फरवरी।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की विगत दिवस इंडोर स्टेडियम स्थित ओलंपिक संघ कार्यालय में हुई बैठक में 20 फरवरी से राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ी खेल महोत्सव, टेनिस गोंडवाना कप  तथा वेस्ट जोन एथलेटिक्स के आयोजन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष बशीर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महासचिव गुरुचरण सिंह होरा छग ओलंपिक एसोसियेशन ने पाटन जिला दुर्ग में छत्तीसगढ़ी खेल महोत्सव और गोडंवाना टेनिस कप प्रतियोगिता आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाटन में 20, 21 फरवरी को छत्तीसगढ़ी खेल महोत्सव में प्रदेश के 7 सौ खिलाडिय़ों की भागीदारी में 9 ग्रामीण खेल स्पर्धाएं होगीं। जिसमें गिल्ली डंडा, खो खो, भौंरा,उधव पुक जैसे खेल शामिल होगें। इसके अलावा छग राज्य टेनिस संघ द्वारा छग ओलंपिक एसोसियेशन के संंयु1त तत्वाधान में 22 से 26 फरवरी तक गोंडवाना कप  का आयोजन किया जाएगा। 

बैठक में छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष जी एस बांबरा ने 24 से 26 फरवरी तक रायपुर के कोटा स्टेडियम में वेस्ट जोन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी। बैठक में छग ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा 10 अलग अलग कमेटी के गठन का निर्णय भी लिया गया।
 


अन्य पोस्ट