रायपुर

तुहंर द्वार शिविर में पहुंचे सैकड़ों वार्डवासी
11-Feb-2021 4:50 PM
तुहंर द्वार शिविर में पहुंचे सैकड़ों वार्डवासी

राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के आवेदन ज्यादा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 फरवरी।
नगर निगम जोन 3 के महात्मा गांधी वार्ड 12 स्थित मधु पिल्ले स्कूल प्रांगण एवं जोन 9 के कुशाभाउ ठाकरे वार्ड 7 स्थित दलदल सिवनी पानी टंकी पास लगाए गए तुहंर सरकार तुहंर द्वार  समाधान शिविर में करीब 2 हजार आवेदन आए। इसमें राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड से जुड़े सैकड़ों आवेदन शामिल हैं। दूसरी तरफ जोन 3 अध्यक्ष ने वार्डों के विकास के लिए नए कार्य स्वीकृत करने की मांग की। वार्ड 7 पार्षद, दलदल सिवनी सड्डू में जलभराव एवं सड्डू पेट्रोल पंप से ईरानी डेरा तक 72 स्ट्रीट लाईट लगवाने की मांग की।

निगम परिषद का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर राजधानी रायपुर के वार्डों में तुहंर सरकार तुहंर द्वार शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में महात्मा गांधी वार्ड 12 स्थित मधु पिल्ले स्कूल प्रांगण एवं दलदल सिवनी पानी टंकी पास भी कल शिविर लगाए गए, जहां वार्डवासियों की भारी भीड़ लगी रही। सभापति प्रमोद दुबे, हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, आयुक्त सौरभ कुमार की उपस्थिति में आयोजित शिविर में एक-एक कर लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनके आवेदन जमा किए गए। 

जोन 3 अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू ने वार्ड 12 में नए विकास कार्र्यों को स्वीकृति देने की मांग की। वार्ड 7 पार्षद सुशीला धीवर ने दलदल सिवनी एवं सड्डू में जलभराव की समस्या को शीध्र दूर करवाने एवं सड्डू पेट्रोल पंप से ईरानी डेरा तक स्ट्रीट लाईट लगवाने का आग्रह किया। जनप्रतिनिधियों एवं निगम अफसरों ने उनकी यह समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया। 

नए आयुष्मान कार्ड-राशन कार्ड बनाए 
निगम अधिकारियों ने बताया कि दोनों शिविरों में कुल 1938 आवेदन आए, जिसका मौके पर ही निराकरण किया गया। इसमें वार्ड 7 से 782 एवं वार्ड 12 से 484 आवेदन शामिल रहे। उन्होंने बताया कि शिविर में 415 आयुष्मान कार्ड, 155 नए राशन कार्ड, 253 नए श्रमिकों का पंजीयन किया गया। दूसरी तरफ जोन 3 शिविर में करीब सवा लाख की राजस्व वसूली की गई। 
 


अन्य पोस्ट