रायपुर
समूह कला प्रदर्शनी में उजागर हुए सौंदर्य के विविध रंग
11-Feb-2021 4:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 फरवरी। स्थानीय कलाकारों की समूह कला प्रदर्शनी बियोंड द बैरियर्स का विगत दिवस मैग्नैटो मॉल में शुभारंभ हुआ। कला प्रेमी पांच दिवसीय इस प्रदर्शनी का रोजाना सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक अवलोकन कर सकते हैं।
अर्से बाद आयोजित समूह कला प्रदर्शनी में लोक रंग के अलावा नारी और प्रकृति के सौंदर्य को बखूबी सहेजा गया है। प्रदर्शनी में जयश्री भगवानानी, डॉ.किशोर अग्रवाल, भारती स1सेना,रश्मि सुंदरानी, सिद्धार्थ बोस, हरिनारायण विश्वकर्मा,डॉ. किरण अग्रवाल, जया गोकलानी, मेघा अग्रवाल और मानसी अग्रवाल की कृतियों को शामिल किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे