रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 फरवरी। राजधानी रायपुर के लालपुर कोरोना अस्पताल में अब तक 950 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिसमें से 901 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। वर्तमान में यहां 50 मरीज भर्ती हैं, और इन सभी का इलाज जारी है। डॉक्टरों का मानना है कि भर्ती मरीज भी जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौट जाएंगे।
लालपुर कोरोना सेंटर प्रभारी डॉ. प्रशांत साहू व अन्य डॉक्टरों ने बताया कि उनके सेंटर में मरीजों को जल्द स्वस्थ्य होने और कोरोना वैक्सीन की जानकारी भी दी जा रही है। प्रभारी डॉ. साहू ने आज अपना जन्मदिन यहां भर्ती मरीजों के साथ मनाया। वे पिछले 8 माह से यहां नियमित ड्यूटी कर रहे हैं। राज्यपाल ने 26 जनवरी उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया है। सेंटर में डॉ.नरेश साहू, डॉ.राधा साहू, डॉ.शिखा साहू, डॉक्टर भावना कौशिक सफाई-सुरक्षाकर्मी के साथ तैनात हैं।