रायपुर

युवा स्वरोजगार योजना की अंतिम तिथि बढ़ी
11-Feb-2021 4:45 PM
युवा स्वरोजगार योजना की  अंतिम तिथि बढ़ी

20 तक जमा किये जा सकते है आवेदन

रायपुर, 11 फरवरी। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। इच्छुक आवेदक अब अपना आवेदन 15 फरवरी के बजाय 20 फरवरी तक दे सकते है। यह आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायपुर कार्यालय में जमा दिए जा सकते है।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायपुर के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. वी. के. देवांगन ने बताया कि कार्यालय में युवा आवेदकों को मार्गदर्शन एवं सहयोग भी प्रदान दिया जा रहा है।
उन्होंने बिचैलियों/ठगों से सावधान रहने की अपील भी की है।

मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आज जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। समिति के समक्ष 67 प्रकरणों में 48 प्रकरण बैंकों को स्वीकृति हेतु अग्रेषित करने का अनुमोदन किया गया। 15 आवेदक साक्षात्कार के दौरान अनुपस्थित रहे। अनुशंसित प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर बैंकों को प्रेषित किया जायेगा। संबंधित आवेदकों को बैंक से संपर्क कर औपचारिकता पूर्ण करने समझाईश दी गई।
 


अन्य पोस्ट