रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के चलते जोड़ तोड़ का सिलसिला जारी है। बताया गया कि एकता पैनल के रणनीतिकारों ने विकास पैनल के पदाधिकारियों से संपर्क साधा है, और उनका समर्थन जुटाने में लगे हैं। इससे परे जय व्यापार पैनल, एकता पैनल के लोगों को तोडऩे की कोशिश में जुटे हुए हैं।
विकास पैनल के चुनाव नहीं लडऩे का फायदा एकता पैनल को मिलता दिख रहा है। विकास पैनल ने पिछले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था, और 8 जिलों में मंत्री और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया था। मगर इस पर पैनल के चुनाव नहीं लडऩे का फायदा एकता पैनल को मिलता दिख रहा है।
एकता पैनल के रणनीतिकारों ने विकास पैनल से जुड़े गुरुजीत सिंह संधु को समन्वयक बनाया है। गुरुजीत विकास पैनल के लोगों को एकता पैनल से जोडऩे के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। विकास पैनल के अध्यक्ष यूएन अग्रवाल ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है, लेकिन उनसे जुड़े लोग एकता पैनल के साथ हैं। एकता पैनल से अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल और महामंत्री राजेश वासवानी ने बुधवार को भाटापारा में चुनाव प्रचार किया, और वहां व्यापारियों से समर्थन देने की अपील की।
दूसरी तरफ, जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी को एकता पैनल के राजेन्द्र जग्गी को अपने साथ जोडऩे में अच्छी सफलता मिली है। पारवानी के साथ जग्गी की टीम भी जुट गई है। जय व्यापार पैनल के रणनीतिकारों ने रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में विशेष रूप से ध्यान केन्द्रीत किया है। क्योंकि सबसे ज्यादा मतदाता इन्हीं तीनों जिलों में हैं। उन्हें अच्छा समर्थन भी मिल रहा है। व्यापार पैनल से जुड़े लोगों का दावा है कि अगले कुछ दिनों में कई और दिग्गज व्यापारी नेता उनके साथ आ सकते हैं। कुल मिलाकर चुनाव दिलचस्प हो रहा है।