रायपुर

पीडि़तों को 28 लाख की आर्थिक सहायता
10-Feb-2021 5:39 PM
 पीडि़तों को 28 लाख की आर्थिक सहायता

रायपुर, 10 फरवरी। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न आपदा पीडि़तों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। जांजगीर-चांपा जिले में 7 प्राकृतिक आपदा पीडि़तों को 28 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत जांजगीर-चांपा जिले की डभरा तहसील के ग्राम कानकोट के मीजूराम यादव, जैजेपुर तहसील के ग्राम पाड़ा-हरदी की जलबाई चंदा और पामगढ़ तहसील के ग्राम बिलारी की साधमति साहू की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने के कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से बलौदा तहसील के ग्राम बोकरेल की सूरज बाई की आग में जलने से, जैजेपुर तहसील के ग्राम करही की सीमा केवट की सर्पदंश से, ग्राम खैरझिटी की दिव्या यादव की लू लगने और पामगढ़ तहसील के ग्राम खरखोद के बलराम की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतकों के पीडि़त परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

 

 


अन्य पोस्ट