रायपुर

नशा मुक्ति का संकल्प
04-Feb-2021 5:47 PM
 नशा मुक्ति का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 फरवरी।
लालपुर कोरोना हेल्थ सेंटर में आज विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस दौरान यहां भर्ती करोना मरीजों द्वारा योगा करते हुए नशा मुक्ति का संकल्प लिया। सेंटर के डॉ.नरेश साहू ने उन्हें शराब, तंबाकू,  गुटखा छोडऩे के लिए प्रेरित किया। वहीं उन्होंने उन्हें कैंसर से बचाव के बारे में भी बताया। 

उन्होंने बताया कि लालपुर अस्पताल में 8 महीनों में 938 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिसमें से 891 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। अस्पताल में फिलहाल 37 मरीज भर्ती हैं। उनका मानना है कि ये सभी मरीज भी जल्द ठीक होकर अपने घर लौट जाएंगे। 
 


अन्य पोस्ट