रायपुर
पुलिस निरीक्षक मोहम्मद कलीम खान सम्मानित
04-Feb-2021 5:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 फरवरी। बिलासपुर तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कलीम खान को छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा विगत दिवस बाल कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे एवं सचिव प्रतीक खरे उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि कलीम खान को वर्ष 2019-20 में विराट सराफ अपहरण कांड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने, 50 से अधिक गुमशुदा बालक बालिकाओं की सकुशल बरामदी करने एवं कई बालको को नशे की लत छुड़ा कर मुख्य धारा से जोडऩे एवं लॉकडाउन के दौरान हॉस्टल के छात्र छात्रों के लिए खाद्य सामग्री वितरण करने के साथ ही एक बच्ची की शिक्षा का खर्च उठाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर यह सम्मान प्रदान किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे