रायपुर

गांधी को श्रद्धांजलि, नशा मुक्ति संकल्प
30-Jan-2021 5:35 PM
गांधी को श्रद्धांजलि, नशा मुक्ति संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जनवरी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज द्वारा सामाजिक भवन पचपेड़ी नाका में नशा मुक्ति संकल्प दिवस मनाया गया। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने नशा ना करने का संकल्प लिया। 

प्रदेश अध्यक्ष सोमनाथ साहू, जिलाध्यक्ष नंदकुमार साहू, प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ.नरेश साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन कर गांधीजी को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने आज से प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्ति को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। 

इस अवसर पर डॉ.साहू ने बताया गया नशा से अनेक बीमारियां होती हैं और मानसिक तनाव बढ़ता है। नशा को जीवन से हटाकर देखें, निश्चित रूप से जीवन उज्जवल दिखाई देगा। उन्होंने शराबबंदी को लेकर सभी समाज को मिलकर पहल पर भी जोर दिया। 
 


अन्य पोस्ट