रायपुर

आरडीए ने कौशल्या विहार में अवैध निर्माण तोड़ा
17-Jan-2026 10:47 PM
आरडीए ने कौशल्या विहार में अवैध निर्माण तोड़ा

रायपुर, 17 जनवरी। रायपुर विकास प्राधिकरण की कौशल्या माता विहार (कमल विहार) योजना में सेक्टर-11्र में लगभग 1500 वर्गफुट में अवैध, पक्का निर्माण तथा सेक्टर-15 ्र में 10 नग अवैध झुग्गी झोपडी को भी हटाने की कार्यवाही रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस बल के सहयोग से कौशल्या माता विहार (कमल विहार) में किये गये अवैध निर्माण एवं झुग्गी झोपडीओं को हटाये जाने की कार्यवाही की गई।
 


अन्य पोस्ट