रायपुर

3000 नशीले टैबलेट के साथ तीन गिरफ्तार
17-Jan-2026 10:38 PM
3000 नशीले टैबलेट के साथ तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी। गंज पुलिस ने नशीले टैबलेट के साथ तीन युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि  तीनों युवक ओडिशा से बड़ी  मात्रा में नशीली गोलियां लाकर रायपुर शहर में बेचने ग्राहक की तलाश में एक्सप्रेस-वे रोड, मैन सराय भवन जाने वाले रास्ते के पास पंप हाउस के सामने बैठे  हैं। जहां घेरेबंदी कर  तीनों संदिग्धों को मौके पकड़ा ।
 

तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से नेट्राजेपम टैबलेट के 300 स्ट्रिप्स (कुल 3000 गोलियां), एक रेनॉल्ट क्विड कार (अनुमानित कीमत ?3,50,000/-) तथा मोबाइल फोन जब्त किए गए। पूछताछ में इनसे मिली जानकारी पर उनके नेटवर्क, सप्लाई चैन एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी  प्रवीण बघेल, पिता प्रफुल्ल कुमार बघेल, उम्र 23 वर्ष, निवासी – न्यू शांति नगर, टंडन डेरी रोड, अनुरथ रेजिडेंसी, सिविल लाइन, रायपुर भावेश खटवानी, पिता जू खटवानी, उम्र 32 वर्ष, निवासी क्रिस्टल आर्केड के पीछे, लोधी पारा गंज,  राज दास, 24, निवासी  न्यू शांति नगर, चांदनी चौक, सिविल लाइन, रायपुर।

 


अन्य पोस्ट