रायपुर
कथा व्यास वागीश महाराज होंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी। पुरानी बस्ती स्थित राजराजेश्वरी भगवती मां श्री महामाया देवी मंदिर न्यास के तत्वाधान में 19 से 26 जनवरी तक गुप्त नवरात्रि महोत्सव व श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस कथा के प्रवचनकर्ता मारूतिनंदनाचार्य वागीश जी महाराज मथुरा-वृंदावन वाले होंगे। न्यास समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में पूरे आयोजन की जानकारी दी।अध्यक्ष श्री व्यास नारायण तिवारी ने बताया है कि वागीश महाराज 18 जनवरी रायपुर पहुंच रहे हैं। 19 जनवरी को प्रात: 9 बजे श्री महामाया देवी मंदिर प्रांगण से पूजा अर्चना पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।तत्पश्चात पीठ पूजन व श्रीमद् भागवत् कथा का प्रारंभ प्रथम दिन दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक महात्म्य कथा से प्रारंभ होगी।
वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर दुबे ने बताया है कि प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक श्रीमद् भागवत् कथा, दीप प्रज्ज्वलन, संध्या आरती, तद्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। 26 जनवरी को मंदिर प्रांगण में पूजन हवन पश्चात भंडारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। भागवत कथा के दौरान ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, नृसिंह अवतार, वामन अवतार, रामावतार, भगवती आदि महामाया देवी प्राकट्य, कृष्णावतार, गिरिराज पूजन, कृष्ण बाललीला, रुक्मणी विवाह, रासलीला प्रसंग, उध्दव संवाद, सुदामा चरित्र जैसी विभिन्न कथाओं का सचित्र दर्शन झांकी, सुमधुर भजन संगीत व कथा रसपान किया जा सकेगा।
मंदिर व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा ने बताया कि श्री मंदिर ट्रस्ट द्वारा देश विदेश के श्रद्धालुओं को डिजिटलाइजेशन के माध्यम से भी सुविधा उपलब्ध कराई गयी है, इसके अंतर्गत द्वड्डद्धड्डद्वड्ड4ड्डह्म्ड्डद्बश्चह्वह्म्.द्बठ्ठ नामक वेबसाइट से दान, तेल ज्योति शुल्क आदि आनलाइन जमा करने सहित नित्य श्रृंगार दर्शन का लाभ लिया जा सकता है। न्यास के सचिव दुर्गा प्रसाद पाठक ने कहा है कि
इस विशाल आयोजन में सभी के प्रत्यक्ष परोक्ष भागीदारी व सहयोग रूपी भागीरथी प्रयास की अपेक्षा न्यास करती है।


