रायपुर
रायपुर, 17 जनवरी। जिला प्रशासन एवं लीड बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा), रायपुर के निर्देशानुसार जीवन प्रमाण सत्यापन हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारियों द्वारा पेंशनरों को वित्तीय साक्षरता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रदान की जाएँगी। यह शिविर परसों सोमवार को रेड क्रॉस सभागार, रायपुर में प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में उन पेंशनरों का जीवन प्रमाण सत्यापन किया जाएगा, जिनका प्रमाणीकरण अब तक नहीं हो पाया है अथवा जीवन प्रमाण के अभाव में जिनका पेंशन भुगतान प्रभावित हो रहा है।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से वृद्ध, अशक्त एवं गंभीर रूप से अस्वस्थ पेंशनरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है। संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी एवं जिला अध्यक्ष आर. जी. बोहरे ने समस्त पेंशनरों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेज—आधार कार्ड, पीपीओ/पेंशन पासबुक एवं बैंक खाता विवरण—साथ लेकर निर्धारित तिथि एवं समय पर शिविर में उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाण सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं, ताकि पेंशन भुगतान में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।


