रायपुर
मूणत ने अधिकारियों के साथ किया 10 एकड़ भूमि का चयन
रायपुर, 17 जनवरी। जरवाय में रिक्त 10 एकड़ की शासकीय भूमि पर 9 करोड़ की लागत से एक भव्य और अत्याधुनिक उद्यान (गार्डन) का निर्माण किया जाएगा।इसका निर्माण अमृत मिशन फेज-2 अंतर्गत होगा। पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत ने निगम अफसरों के साथ स्थल निरीक्षण किया।
विधायक राजेश मूणत ने कहा कि हीरापुर-जरवाय अटारी क्षेत्र के लोग लंबे समय से एक अच्छे उद्यान की मांग कर रहे थे। हमने अमृत मिशन के तहत इसके लिए राशि पहले ही मंजूर करवा ली थी, और आज उपयुक्त भूमि का चयन भी कर लिया गया है। इसमें ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक और बच्चों के लिए खेलकूद की बेहतरीन व्यवस्था होगी। हम इसे एक मॉडल गार्डन के रूप में विकसित करेंगे। निरीक्षण के दौरान निगम मुख्यालय, जोन-8 और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की और विधायक श्री मूणत को आश्वस्त किया कि जल्द ही उद्यान का विस्तृत प्रोजेक्ट प्लान तैयार कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।


