रायपुर
आरोपी ने पूर्व में भी 30-40 लागों से करोड़ों वसूले
पंडरी,टिकरापारा में दर्ज मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी। पंडरी कांपा में एक सरकारी कर्मचारी और उसके भाई से क्रिप्टो करेंसी, शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश के नाम पर 15 लाख 60 हजार रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने अमीत दास की शिकायत पर आरोपी कुलदीप भतपहरी के खिलाफ धारा 318(4) तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पंडरी कांपा नहरपारा निवासी अमित दास ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि वर्ष 2021-22 में काम के सिलसिले में उसकी पहचान धमतरी निवासी कुलदीप भतपहरी से हुआ था। जो स्वयं को शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी और आईपीओ निवेश सलाहकार बताता था।
इस बीच आरोपी ने क्रिप्टो करेंसी, और शेयर टेडिंग के स्कीम की जानकारी दी। और कहा कि आईपीओ, ट्रेडिंग में पैसा लगाने पर उसे हर माह लाभांश मिलेगा। अमित और रोहित दास ने उसकी बातों में आ गए। आरोपी ने झांसा देकर विभिन्न योजनाओं में निवेश कराया। भरोसा दिलाने कुलदीप भतपहरी ने शुरुआत में उन्हें ब्याज का पैसा दिया। इसके बाद आरोपी ने अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर पैसों की मांग की। इस पर भी दोनों भाई मुनाफा होता देख उसके बताए गए खाता में किस्तों में 15.60 लाख रूपए ट्रांसफर करा लिए। जिसके बाद आरोपी ने उन्हें ब्याज का पैसा देना बंद कर दिया। शुरूआत में फोन करने पर वह टालमटोल करता रहा। जिसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया। इस बीच जब अमित दास ने आफिस जाकर पूछताछ की तो वह आफिस बंद कर फरार हो गया।
आरोपी ने बैंक ट्रांसफर, यूपीआई और नकद के माध्यम लिए। आरोपी ने यह भी दावा किया था कि आईपीओ की राशि लिस्टिंग के बाद उनके डीमैट खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। जो अब तक नहीं मिला।
ठगी होने के शक में जून 2025 में टिकरापारा थाने में आरोपी के खिलाफ इसी तरह की ठगी का एक और मामला दर्ज होने की जानकारी मिली। जिसमें उसने 30-40 लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है।
जब अमित दास ने उसके बताए पते पर पूछताछ की तो पता चला कि वह आफिस बंद कर फरार हो गया है। शिकायत पर पुलिस ने मामले में धारा 318-4 का अपराध दर्ज किया है। आरोपी के बैंक खातों की जानकारी जुटाने और उन्हें फ्रीज करने की कार्रवाई की जा रही है।


