रायपुर

7200 सेकेंड्स का थ्रिल पैक जादुई मनोरंजन-ओपी शर्मा
17-Jan-2026 6:51 PM
7200 सेकेंड्स का थ्रिल पैक जादुई मनोरंजन-ओपी शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जनवरी।  जादूगर ओ.पी. शर्मा (जूनियर) शनिवार को रायपुर प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में पत्रकारों के बीच रहे। उन्होंने  शुरुआत ही चमत्कार से किया। अपने हाथों में भभूत निकाल कर नव निर्वाचित अध्यक्ष व पदाधिकारियों को तिलक किया। और अध्यक्ष मोहन तिवारी को कैंडल पकड़वाकर जादू से प्रज्जवलित कर तालियां बटोरीं। जादूगर शर्मा के शो इन दिनों गांधी चौक स्थित रंग मंदिर में आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि   खतरनाक जादुई करतब ड्रिल ऑफ डेथ के अलावा और भी बहुत सारे नए-नए रहस्य, रोमांच और सनसनीखेज जादुई करिश्मे पेश किए जा रहे हैं।

 शर्मा जूनियर ने कहा कि  7200 सेकेंड्स के थ्रिल पैक मनोरंजन के खजाने में पूरे विश्व को चकित करने वाले ऐसे-ऐसे नए जादुई करिश्मे हैं जिन्हें यहां के लोगों ने अभी तक देखा नहीं होगा।हाल ही में जादूगर ओ.पी. शर्मा जूनियर ने प्रेमानंद जी महाराज से भी मुलाकात करके उनके सम्मुख अपनी कला की प्रस्तुति दी। श्री प्रेमानंद जी महाराज ने ओ.पी. शर्मा जूनियर की कला की खुले मन से प्रशंसा की। शर्मा ने बताया कि उनके साथ 100 लोगों की टीम है जो कम्प्यूटराइज्ड हिप्नोटिक लाइट, अल्ट्रा डिजिटल साउंड एवं अन्य तकनीकी पहलुओं के साथ शो को सफल बनाते हैं ।

इस शो का आयोजन सप्ताह के सातों दिन रंग मंदिर, गांधी चौक में किया जा रहा है। सोमवार से शुक्रवार: रोजाना दो शो शाम 4.00 बजे और शाम 7.00 बजे।


अन्य पोस्ट