रायपुर

रायपुर से गिरफ्तार शूटरों में से एक पंजाब में ढेर
15-Jan-2026 11:14 PM
रायपुर से गिरफ्तार शूटरों में से एक पंजाब में ढेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी।
रायपुर के  अमलीडीह इलाके में ऋषभ सोसायटी से गिरफ्तार कर पंजाब ले जाए गए 2 शुटरों में से एक एनकाउंटर में ढेर किया गया। दोनों  आप पार्टी के सरपंच की हत्या के आरोपी थे। मुख्य शूटर सुखराज सिंह उर्फ गूंगा को पंजाब पुलिस ने शूट किया। यह शूटआउट अमृतसर शहर के वल्ला इलाके में हुआ। सरपंच की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की रिकवरी के लिए ले जाते हुए उसने पुलिस टीम पर हमला किया था।बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियां चलाकर सुखराज सिंह उर्फ गूंगा को छुड़ाने का प्रयास किया। उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में गैंगस्टर सुखराज की मौत हो गई। पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाने वाले बाइक सवार फरार हैं। अमृतसर सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इसकी पुष्टि की है।
 


अन्य पोस्ट