रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी। सेना दिवस के अवसर पर गुरुवार को रायपुर लोकसभा क्षेत्र में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सामूहिक वंदे मातरम् गायन का भव्य आयोजन किया गया। नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं ने वंदे मातरम गायन किया। इस मौके पर स्काउड गाइड एनसीसी के कैडेट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अगुवाई में आयोजित किया गया। रायपुर एवं बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लगभग 3000 स्कूल, कॉलेज एवं समस्त शिक्षण संस्थानों में करीब 5 लाख विद्यार्थी, विधायक, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, पंच एवं सरपंच, समेत सम्मानित जनता सहभागिता रही।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मन में भारत माता के प्रति आदर, सम्मान और गहरी देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। इस अवसर पर डाक परिमंडल विशेष पिक्चर पोस्टकार्ड का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया।


