रायपुर

खाद्य मंत्री को चूहा दानी देने जा रहे कांग्रेसी आजाद चौक में रोके गए
14-Jan-2026 11:20 PM
खाद्य मंत्री को चूहा दानी देने जा रहे कांग्रेसी आजाद चौक में रोके गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी।
 छत्तीसगढ़ के किसानों की कड़ी मेहनत से उगाए हुए धान को भाजपा द्वारा कथित चूहे खा गए कहना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है ।  कवर्धा से लेकर महासमुंद में जिस प्रकार करोड़ों के धान को चूहों ने खा लिया ऐसा भाजपा सरकार द्वारा कहा जा रहा हैं जो कि अत्यंत ही हास्यास्पद  हैं। कांग्रेस ने कहा कि यह एक प्रकार से बहुत ही बड़ा घोटाला है जो कि भाजपा सरकार के द्वारा किया गया है।
 इस मुद्दे को लेकर शहर कांग्रेस के  नेताओं ने पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, शहर अध्यक्ष श्री कुमार मेनन, पूर्व अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में सरकार के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को चूहा पिंजरा जाली देने जा रहे कार्यकर्ताओ को भारी पुलिस ने आजाद चौक
में रोका ।


अन्य पोस्ट