रायपुर

मंगलवार को सफाई वैन ड्राइवरों की हड़ताल पर रामकी के अधिकारी को जम कर फटकार
14-Jan-2026 11:25 PM
मंगलवार को सफाई वैन ड्राइवरों की हड़ताल पर रामकी के अधिकारी को जम कर फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी।
राजधानी निगम क्षेत्र में सफाई वाहनों चालको और हेल्परों के मंगलवार को अचानक हड़ताल पर  चले जाने और सफाई व्यवस्था प्रभावित होने को लेकर आज महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने  रामकी कंपनी के प्रतिनिधि अधिकारी लोकल हेड  योगेश कुमार को तलब कर गहन नाराजगी के साथ जमकर फटकार लगायी। महापौर ने सख्त निर्देश दिये कि दोबारा रायपुर शहर में अचानक बेमुद्दत हड़ताल की स्थिति नहीं आने दिया जाना संबंधित रामकी कंपनी प्रबंधन सुनिश्चित करें अन्यथा   कंपनी नियमानुसार कड़ी कार्यवाही का सामना करने तैयार रहे।
 इस दौरान नगर निगम अपर आयुक्त  विनोद पाण्डेय, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन  योगेश कड्डु, स्वच्छ भारत मिशन विषय विशेषज्ञ प्रणीत चोपड़ा भी उपस्थित रहे।

श्रीमती चौबे ने निगम अधिकारियों को अनुबंध की शर्तों के अनुसार एक दिन की हड़ताल एवं काम बंद के कारण व्यवस्था प्रभावित होने से रामकी कंपनी के देयक में 18 लाख रुपए कटौती करने और रामकी कंपनी पर 5 लाख रू. का जुर्माना  करने निर्देशित किया है।

 महापौर ने कहा कि रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा हीला हवाला कदापि सहन नहीं किया जायेगा।
महापौर ने रामकी कंपनी के शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने विशेष ध्यान देने निर्देशित किया।
नाले पर बने अवैध पाटे तोड़े,17 हजार  रु जुर्माना
 निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति ने जोन 10 के वार्ड 55. अंतर्गत रामकृष्ण हॉस्पिटल क्षेत्र बत्तीस बंगला लाईन में नाले की सफाई का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान नाले पर बनाये अवैध पाटों से  सफाई बाधित पाई गई।  उनके निर्देश पर  जेसीबी  से सभी अवैध पाटो को तुडवाकर सफाई करवायी।  जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारो पर उन्हे भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए  17 हजार रु का जुर्माना किया एवं रामकृष्ण हॉस्पिटल के केंटीन में गन्दगी मिलने पर जुर्माना किया ।
 


अन्य पोस्ट