रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। मंगलवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने भाटागांव बस स्टैंड पर खड़ी 5 बसों में आग लगा दी गई। इस आग 3 जीवन बस सर्विस और दो साईं बस सर्विस का बता रहे है। इनमें तीन बसें पहले से ही पार्क की हुई थी और दो आगजनी से कुछ देर पहले ही अपनी ट्रिप पूरी कर आ खड़ी हुई थी। आग की सूचना पर बस मालिक मौके पर पहुंचे और पुलिस दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बसें पूरी तरह से खाक हो गईं थीं।
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
रात मौजूद लोगों के अनुसार घटना स्थल पर रोजाना असामाजिक तत्वों,नशेडिय़ों का जमावड़ा लगा रहता है। यह करतूत उन्हीं में से किसी की हो सकती है। साथ ही इसे बीमे से जुड़ा घटनाक्रम भी बताया जा रहा है। इनमें से तीन बसों का फिटनेस खत्म हो गया है जबकि दो की टैक्स अवधि 17 दिन शेष है। बस मालिकों को लाखों के नुकसान की आशंका है। प्रारंभिक जांच में इस आगजनी को संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस आग लगाने वालों की धरपकड़ के लिए पड़ताल शुरू कर दी है।
टीआई टिकरापारा ने बताया घटना स्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। इस वजह से प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर आग लगाने वालों की तलाश की जा रही है। आग पहले बीच में खड़े बस में लगी फिर आजू बाजू की चार बसों को चपेट में लिया। इनमें चार बसें 6-8 महीने से अधिक समय से वहां खड़ी थी। एक बस डेढ़ महीने से। टीआई ने बताया फिलहाल बस मालिकों ने आगजनी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।


