रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जनवरी। गुढिय़ारी इलाके में बुधवार शाम हुए सडक़ हादसे में एक्टिवा सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई ।
शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिजन विरोध पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। थाने में चार घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद रात 10.30 बजे रिपोर्ट दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार, हादसा गुढिय़ारी इलाके की एक व्यस्त सडक़ पर हुआ।शाम 6 बजे नो एंट्री टाइम में एक ट्रक सीजी 10 सी 7416 तेज रफ्तार से झाबक पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा था। उसी समय सूर्यानगर गोगांव निवासी महेंद्र मडामे 50 अपनी एक्टिवा से घर जा रहा था। अनियंत्रित ?ट्रक ने महेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट दर्ज कर ड्राइवर पर कार्रवाई के लिए मृतक के परिजन, मोहल्ले वाले तत्काल गुढिय़ारी थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने घंटों ना नुकूर किया। नो एंट्री में घुसे ट्रक ड्राइवर पर रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस को 4 घंटे लग गए।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है, हालांकि ट्रक चालक गुरुवार दोपहर तक पकड़ा नहीं जा सका है। ट्रक को जब्त कर लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाए जाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना के कारणों और आरोपी चालक का पता लगाया जा सके। इस हादसे ने एक बार फिर शहर में नो एंट्री टाइम में भारी वाहनों के भीड़ भरे इलाकों में घुस आने को लेकर पुलिस के नियंत्रण की पोल खोल दी है। वह भी ऐसे समय जब पुलिस ने कल ही सडक़ सुरक्षा माह के आयोजन की घोषणा की थी।


