रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 जनवरी। राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इनमें कल पंडरी इलाके में श्रम विभाग के अधिकारी को भी ठगों ने ई- चालान भेजकर अपना शिकार बनाया। उससे पौने दो लाख की ठगी कर दी। वहीं बुधवार को दर्ज एक मामले में विधानसभा इलाके में साइबर ठगों ने फर्जी ट्रांसपोर्ट चालान भेजकर एमएस जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेस कंपनी के डायरेक्टर से 4 लाख 52 हजार 132 रुपए का फ्रॉड कर दिया। सफायरग्रीन आमासिवनी निवासी धमेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह एम.एस. जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेस इंडिया प्रा.लि ग्लोबल टावर, अवंति विहार रायपुर में डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। उसके मोबाइल नम्बर पर 3 जनवरी की रात 8.14 बजे अज्ञात मोबाइल 82103 51790 नम्बर के धारक ने फर्जी ट्रांसपोर्ट ई-चालान भेजा था।
एसएमएस में भेजे गए लिंक https://echallaoes.vip/in को खोलने पर 1200 रुपए का स्पीड लिमिट चालान दिखा रहा था। चालान का ऑनलाइन भुगतान के लिए लिंक खोलने के बाद धमेंद्र ने अपने कारपोरेट क्रेडिट कार्ड की जानकारी और ओटीपी उसमें दर्ज कर दिया। इसके बाद साइबर ठगों ने उनके कार्ड से किस्तों में तीन बार में पैसे निकाल लिए। अगले दिन ई-मेल चेक करने पर पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से 1,89,480, 1,60,244 और 1,02,408 निकाले गए हैं। इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाता से 4,52,132 रुपए की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर ली। धोखाधड़ी होने के शक में धमेंद्र ने इसकी शिकायत विधानसभा पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। मोबाइल नंबर, ट्रांजेक्शन डिटेल और लिंक के आधार पर साइबर ठगों की पहचान की जा रही है।


