रायपुर

एसआईआर में परेशानी, भाजपा ने सीईओ को दिया ज्ञापन
07-Jan-2026 6:58 PM
एसआईआर में परेशानी, भाजपा ने सीईओ को दिया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जनवरी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा, प्रदेश कार्यालय प्रमुख (एसआईआर) मोहन पवार, आईटी सेल के प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई और वैभव वैष्णव बैरागी ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक पत्र सौंपकर एसआईआर प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं पर ध्यान आकृष्ट किया है।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि दावा आपत्ति केंद्रों में नियुक्त बी.एल.ओ. उपलब्ध नहीं रहते हैं और न ही बी.एल.ओ. घर-घर जाकर प्राप्त दावा-आपत्ति का सत्यापन कर रहे हैं। इस कारण प्राप्त दावा आपत्ति का समुचित निराकरण नहीं हो रहा है तथा दावा आपत्ति निराधार रूप से खारिज की जा रही है। इस कारण पात्र मतदाताओं का नाम जुड़ नहीं पा रहा है तथा अपात्र मतदाताओं का नाम नहीं कट पा रहा है। इसी प्रकार दावा आपत्ति केंद्रों में बी.एल.ओ. के पास फॉर्म 6, 7 एवं 8 उपलब्ध नहीं हैं जिससे मतदाता दावा-आपत्ति के अधिकार से वंचित हो रहे हैं। पत्र में बताया गया कि इस विषय में जब ई.आर.ओ. अथवा जिला निर्वाचन अधिकारियों (जिला कलेक्टरों) को शिकायत की जाती है तो उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। भाजपा नेताओं ने इन अनियमितताओं का निराकरण किए जाने  हेतु  ई.आर.ओ. जिला निर्वाचन अधिकारी तथा बी. एल. ओ. को समुचित निर्देश जारी करने की मां की है।


अन्य पोस्ट