रायपुर

लाखे स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कार वितरण
07-Jan-2026 6:57 PM
लाखे स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कार वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जनवरी। वामनराव लाखे उच्च माध्यमिक शाला एवं एस.पी. इंग्लिश मीडियम स्कूल, हीरापुर का  वार्षिक सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह  बुधवार को आयोजित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मीनल चौबे महापौर,  ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संस्कारयुक्त शिक्षा, अनुशासन एवं निरंतर परिश्रम का महत्व बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  डॉ. वर्णिका शर्मा, अध्यक्ष, महिला बाल विकास आयोग ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सांस्कृतिक गतिविधियों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथि  अजय तिवारी, अध्यक्ष,आर.के. गुप्ता, उपाध्यक्ष, प्रबंध समिति रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मिडिल क्लास  के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुआ। इसके पश्चात प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पारंपरिक एवं समूह नृत्य प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति की सुंदर झलक दिखाई। इंग्लिश मीडियम कक्षा 6 की छात्राएँ — रिमझिम, आयुषी, चांदनी, भावना, मान्या एवं ज्योति की प्रस्तुति सराहनीय रही। वहीं उच्च कक्षाओं (कक्षा 9 से 12) के विद्यार्थियों ने नृत्य-नाटिका एवं समूह गायन के माध्यम से सामाजिक संदेश प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती भारती यादव, श्रीमती मंजू साहू, प्राचार्य, डॉ. देवाशीष मुखर्जी, प्राचार्य, महंत कालेज श्रीमती आशा रानी बोस, प्राचार्य, एस.पी. इंग्लिश मीडियम स्कूल हीरापुरतथा  विष्णु महोबिया, व्यवस्थापक की सक्रिय सहभागिता रही।


अन्य पोस्ट