रायपुर

रायपुर के ठग, ओडिशा के कारोबारी से 2 करोड़ वसूले
07-Jan-2026 6:35 PM
रायपुर के ठग, ओडिशा के कारोबारी से 2 करोड़ वसूले

टेलीग्राम गु्रप में जोड़ा, फिर भरोसा दिलाने 1 लाख निवेश पर

30 हजार का लाभांश दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जनवरी। शेयर मार्केट में अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर व्यपारी से धोखाधड़ी हो गई। परिचित ने उसे टेलीग्राम गु्रप के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग करने पर कमीशन का लालच देकर 2 करोड़ रुपए ठग लिए। उड़ीसा के कालाहांडी जिले के केसिंगा निवासी नेमीचंद जैन को आरोपियों ने टाटा कंसल्टेंसी के शेयर में निवेश के नाम पर यह रकम ऐंठी।

नेमीचंद जैन ने बताया कि नवम्बर 2025 में उनके मोबाइल पर टेलीग्राम एप के जरिए एक शेयर मार्केट ग्रुप से जुडऩे का लिंक आया था। ग्रुप में उनके परिचित अजीत पात्रा सहित अर्चना अग्रवाल, सुमित नंदा, विकास साहु और अजय त्रिपाठी शामिल थे। शुरुआत में 1 लाख रुपए निवेश करने पर उन्हें 30 हजार रुपए का लाभ देकर विश्वास में लिया गया।

इसके बाद आरोपियों ने अधिक मुनाफे का लालच देकर 2 करोड़ रुपए निवेश करने को कहा। आरोपियों के कहने पर वे रायपुर पहुंचे, जहां होटल सिमरन, स्टेशन रोड में सभी आरोपी ठहरे हुए थे। 18 दिसंबर 2025 को लालगंगा मिडास, फाफाडीह स्थित कार्यालय में नेमींचंद ने अपने साले और बेटे की मौजूदगी में आरोपियों को 2 करोड़ रुपए नगद सौंप दिए। जिसके बाद  आरोपियों ने कुछ दिनों में लाभ के साथ रूपए लौटाने का आश्वासन दिया। कुछ दिन बाद जब आरोपियों से संपर्क किया गया, तो वे आफिॅस बंद कर फरार हो गए। बाद में टेलीग्राम ग्रुप, चैट और लिंक भी डिलीट कर दिए गए।

काफी समय तक कोई राशि वापस नहीं मिली।  तब नेमींचंद ने ठगी का शंक होने पर देवेन्द्र नगर थाना जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।


अन्य पोस्ट