रायपुर

दो दिन बाद से कम होने लगेगी ठंड
07-Jan-2026 6:30 PM
दो दिन बाद से कम होने लगेगी ठंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जनवरी। अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। उसके बाद न्यूनतम तापमान में 15 जनवरी तक वृद्धि होने की संभावना है।वहीं अगले 2 दिनों तक मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कल गुरुवार को 18 जिलों और शुक्रवार को 10 जिलों के एक दो इलाकों में रहेगी।

वहीं पिछले चौबीस घंटे में राज्य के कई हिस्सों में ठंड ने अपना जोरदार असर दिखाया है. उत्तरी इलाकों में पारा एक से चार डिग्री होने की वजह से वहां रात में शीतलहर चलने और सुबह धुंध का प्रभाव रहा. रात में कड़ाके की ठंड की वजह दिन की धूप भी कोई खास असर नहीं दिखा पा रहा है. इसी तरह पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद लौटी ठंडी हवा की ज्यादा असर मध्य इलाके में हुआ है. रायपुर, दुर्ग जिलों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को उत्तरी इलाकों के एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।


अन्य पोस्ट