रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जनवरी। राजधानी के रेलवे स्टेशन के उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय में टायलेट के लिए हो रही वसूली पर यात्रियों ने जमकर बवाल मचाया। बताया गया है कि निशुल्क उच्च श्रेणी महिला प्रतीक्षालय में यूरिनल के लिए 10 रूपए और शौच के लिए 20 रूपए लिए जा रहे थे। रेलवे की व्यवस्था अनुसार एसी का टिकट होने पर इस प्रतीक्षालय में उपलब्ध सेवाओं का निशुल्क उपयोग किया जा सकता है। लेकिन कर्मचारियों द्वारा महिलाओं से अतिरिक्त राशि वसूली जा रही थी। बताया गया है कि यह वसूली भीतर महिला प्रसाधन में तैनात सफाई कर्मियों द्वारा की जा रही है। इन कर्मियों ने यूरिनल के लिए 10 रूपए मांगने पर यह बवाल शुरू हुआ। तभी एक महिला यात्री ने बताया कि उससे शौच उपयोग करने के बदले 20 रूपए लिए गए। इस वसूली का महिला पुरुष यात्रियों ने जमकर विरोध किया। और पूरे माजरा मोबाइल पर शूट कर फेसबुक पर रेल मंत्री, चेयरमैन रेलवे बोर्ड और अन्य आला अधिकारियों को टैग कर वायरल किया। महिला यात्रियों का कहना था कि घंटों लेट चल रही ट्रेनों के इंतजार में यात्री क?ई बार वाशरूम का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में हर बार पैसे की मांग की गई। इस बवाल होते ही सफाई कर्मी और अटेंडर स्टाफ एक दूसरे पर थोप कर बचने का प्रयास करने लगे। इस, मामले में दोपहर तक रेल अफसरों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी थी। बता दें कि रेल प्रशासन ने यात्री प्रतीक्षालय के वाशरूम को निजी सफाई एजेंसी को ठेके पर दे दिया है। जो ठेका रकम के अलावा अपने स्टाफ के जरिए यात्रियों से अवैध वसूली कर रही है।


