रायपुर

आरंग में सडक़ हादसा, दो युवकों की गई जान
31-Dec-2025 7:35 PM
आरंग में सडक़ हादसा, दो युवकों की गई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 दिसंबर। राजधानी रायपुर लगे आरंग इलाके में एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। आरंग क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-53 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतकों की पहचान संदीप निषाद (निवासी बडग़ांव, तुमगांव) और तिलक निषाद (निवासी रायतुम, पटेवा) के रूप में हुई है। दोनों युवक मंगलवार देर रात बडग़ांव से रायपुर की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान लखौली ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसके बाद पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों युवकों को कुचल दिया।

हादसा इतना भीषण था कि बाइक घटनास्थल से करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर आरंग पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा सके।


अन्य पोस्ट