रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 दिसंबर। बीते शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना मगरलोड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मगरलोड-नवापारा मार्ग पर भरदा डबरी तालाब के सामने शिव मंदिर के पास यह हादसा हुआ है। ग्राम भरदा निवासी संजय कुमार साहू पिता लक्ष्मण साहू अपने दोस्त तरुण साहू के साथ मंगलवार शाम करीब 5 बजे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एनएन 0659 से दवाई लेने मगरलोड गया था। दवाई खरीदने के बाद दोनों वापस ग्राम भरदा लौट रहे थे। संजय बाइक चला रहा था, जबकि तरुण पीछे बैठा हुआ था।
इसी दौरान रात करीब 7.30 बजे भरदा की ओर से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 एआर 2204 के चालक ने सामने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक मोटरसाइकिल समेत सडक़ पर गिर पड़े और बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल मगरलोड पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद संजय साहू को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल तरुण साहू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल धमतरी रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।


